Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में पहले बनाया Video…फिर महिला के साथ की ये गंदी हरकत, मचा हड़कंप

फतेहपुर से हैरान करने वाला खबर सामने आई है। यहां थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ अमानवीयता की हद पार करने वाला मामला सामने आया है।
Published:
फतेहपुर में पहले बनाया Video…फिर महिला के साथ की ये गंदी हरकत, मचा हड़कंप

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाला खबर सामने आई है। यहां थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ अमानवीयता की हद पार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि बजरंग दल से जुड़े दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को अर्धनग्न कर कमरे में बंद किया और मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया। विरोध करने पर जातिसूचक गालियां दी गईं और हत्या की धमकी दी गई। हैरानी की बात यह रही कि पीड़िता की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अंततः न्यायालय के हस्तक्षेप पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अनुसूचित जाति की महिला ने पुलिस को बताया कि वह 20 मई की शाम अपने घर पर थी। तभी प्रेममऊ कटरा निवासी विकास कुमार तिवारी, शिवा मिश्रा, आकाश तिवारी, डूडा कॉलोनी बक्सपुर निवासी विनीता पत्नी प्रहलाद समेत दो अन्य लोग जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि इन लोगों ने घर में मौजूद दोनों बहुओं को जबरन अर्धनग्न किया और उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मोबाइल से उनकी अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।

शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के ग्रामीण एकत्र होने लगे, तो आरोपियों ने महिला व परिवार को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। भागते वक्त धमकी दी गई कि “झूठे मुकदमे में फंसा देंगे, भाजपा सरकार हमारी है, कुछ नहीं कर पाओगे।”महिला ने घटना के तुरंत बाद असोथर थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में एसपी कार्यालय को रजिस्ट्री से शिकायती पत्र भेजा, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मामले पर बजरंग दल के नेताओं से वार्ता

आखिरकार, महिला ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर असोथर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं, एससी/एसटी एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले पर बजरंग दल के नेताओं से वार्ता करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली में अचानक सामूहिक इस्तीफों से मचा हड़कंप, बनी नई कार्यकारिणी; जानें पूरा मामला

 

Exit mobile version