Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: बहू के अंतिम संस्कार में जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल

यूपी के चंदौली जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Chandauli News: बहू के अंतिम संस्कार में जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल

चंदौली: जनपद में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसने एक परिवार की दोहरी त्रासदी में बदल दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी 70 वर्षीय विक्रमा राम अपनी बहू धनशीरा देवी के अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से जा रहे थे। इसी दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डहिया गांव के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विक्रमा राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 18 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना रात लगभग 11 बजे की है, जब ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग चुपचाप अंतिम यात्रा की ओर बढ़ रहे थे। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राली में बैठे सभी लोग छिटक कर सड़क पर जा गिरे। अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार गूंजने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत मुगलसराय व वाराणसी के अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है।

बहू की अर्थी के बाद उठी ससुर की अर्थी

हादसे में मृत विक्रमा राम की बहू धनशीरा देवी की मौत पहले ही हो चुकी थी और उनके दाह-संस्कार के लिए सभी लोग गांव से घाट की ओर जा रहे थे। ऐसे में इस दुर्घटना ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। बहू की अर्थी से पहले अब ससुर की भी अर्थी उठी, जिससे गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

मृतका धनशीरा देवी के पति और विक्रमा राम के बेटे संजय राम ने इस घटना के लिए ट्रक चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू राजीव सिसोदिया

क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू राजीव सिसोदिया ने बताया कि ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है। ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज समेत तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Exit mobile version