Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर जनपद के चोला थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने जब संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अफसर, निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अफसर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अफसर पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, अवैध हथियार और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
आपात सेवा खुद बनी बेबस! बुलंदशहर में पुलिस की गाड़ी ट्रैक्टर से खिंचती दिखी, उठे सवाल
हाल ही में उसने नरसैना थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा, कुछ सप्ताह पहले उसने चोला क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक से भी लूट की थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अफसर के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एक बाइक और दो हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
बुलंदशहर में पुलिस एक्शन!
चोला क्षेत्र में 20 हजार का इनामी लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल
गोली लगने से लुटेरा अफसर दबोचा गया
मौके से तमंचा, बाइक और नकदी बरामद
सीओ बोले- अपराधियों के लिए यूपी में अब कोई जगह नहीं!#BulandshahrEncounter #UPPolice #CrimeNews pic.twitter.com/maw1cJ2G3u
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 26, 2025
इनामी लुटेरा अफसर हुआ घायल
मुठभेड़ में गोली लगने से अफसर के पैर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई थीं।
पुलिस की कार्रवाई और अधिकारियों का बयान
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया, “इनामी लुटेरा अफसर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसके कब्जे से अवैध हथियार और लूट की नकदी बरामद हुई है। आरोपी पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। आगे की जांच की जा रही है।”
उन्होंने कहा कि अफसर जैसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
लगातार सक्रिय है बुलंदशहर पुलिस
हाल के दिनों में बुलंदशहर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कई सफल एनकाउंटर किए हैं। इससे पहले भी जिले में इनामी बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चोला क्षेत्र में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ बताई जा रही है, जहां अपराधियों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान कुछ देर तक इलाके में दहशत का माहौल रहा। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, ताकि कोई अन्य सहयोगी फरार न हो सके।
चोरी ने हिला दिया बुलंदशहर का खेड़ा गांव, प्राचीन मंदिर से लाखों के पीतल के घंटे गायब
अपराध पर लगाम के लिए पुलिस की मुहिम
सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही है। एनकाउंटर में घायल अफसर के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस प्रशासन ने यह साफ संकेत दिया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

