केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का दिल्ली में उग्र विरोध प्रर्दशन, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देशभर में ''बढ़ती महंगाई'' को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


नयी दिल्ली: देशभर में ''बढ़ती महंगाई'' को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता, हाथों में तख्तियां और बैनर लिये मध्य दिल्ली में शास्त्री भवन के पास इकट्ठा हुये और केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर लापरवाही का आरोप लगाते हुये उसके खिलाफ नारे लगाये।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- मोदी शासन में बिजली, नौकरी, महंगाई का बड़ा संकट

युवा कांग्रेस के नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र पर आरोप लगाया, 'देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं लेकिन केंद्र सरकार को कोई चिंता नहीं है। वे नागरिकों की उपेक्षा कर रहे हैं।'

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने किया।

यह भी पढ़ें | देश में बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- रोज़गार देने वाली रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई, नतीजा बेहद भयंकर होगा

इससे पहले महिला कांग्रेस ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर महंगाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया था।










संबंधित समाचार