योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कानपुर में ली अधिकारियों की क्लास..

डीएन संवाददाता

योगी सरकार के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने सरकार के 100 दिनों के लक्ष्य के बारे में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत करते कार्यकर्ता
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत करते कार्यकर्ता


कानपुर: उत्तरप्रदेश सरकार में परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को कानपुर के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सरकार के 100 दिनों के लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विचार विमर्श किया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम रही है हर गरीब के घरों में गैस चूल्हा पहुंचाया जा रहा है। स्वतंत्र देव सिंह ने बताया ने कि सरकार और कई योजनाएं लाएगी जिससे गरीबों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 2022 तक देश के हर गरीब के पास अपना छत होगा जिसकी व्यवस्था सरकार लगातार कर रही है।

बिजली के मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 24 घण्टे बिजली आ रही है और सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हर घर गरीब, किसान के पास बिजली पहुंचाई जाएगी।

वहीं शहर में बढ़ती ओवरलोड गाड़ियों और डग्गामार बसों पर कड़ाई करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार के आते ही ओवरलोडिंग गाड़ियां सड़कों पर दिखाई नहीं दे रही है। मंत्री ने कहा कि हमारे साथ सबसे मुख्य चुनौती यह है कि बस का संचालन ठीक हो, बस स्वच्छ हो, बसों के समय का विशेष ध्यान दिया जाए। वही अगर इसके बाद भी कोई भी अधिकारी इसके विपरीत काम करता है और दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार