होली पर पिचकारी मारना पड़ सकता भारी, रंग में न पड़े भंग इसलिये पढ़ें ये खास खबर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को होली की शुभकामनाओं के साथ-साथ हिदायत भी दी कि बगैर इजाजत किसी को रंग न लगायें, वरना पुलिस कार्रवाई हो सकती है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को होली की शुभकामनाओं के साथ—साथ हिदायत भी दी कि बगैर इजाजत किसी को रंग न लगायें, वरना पुलिस कार्रवाई हो सकती है।

राज्य पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से किये गये ट्वीट में सुरक्षित होली का संदेश देते हुए फिल्मी गीत 'बलम पिचकारी' का जिक्र किया और कहा, ''बलम पिचकारी जो विदआउट कंसेंट (रजामंदी) मुझे मारी.....तो 1090 (महिला हेल्पलाइन) पे कॉलिंग हो गयी।''

यह भी पढ़ें | UP Police: पुलिस के साथ दबंगों ने की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

ट्वीट में कहा गया कि होली को रंगबिरंगी बनाने के लिये रंग खेलने के दौरान रजामंदी लेना बहुत जरूरी है। अगर कोई होली के नाम पर प्रताड़ित करे या हमला करे तो पुलिस की डायल 112 सेवा पर फोन करें।

राज्य पुलिस ने लोगों को होली पर हुड़दंग नहीं करने की हिदायत देते हुए सभी को होली की शुभकामना दी।

यह भी पढ़ें | होली के मौके पर यूपी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बढ़ाई सतर्कता, इन इलाकों पर रहेगी खास नजर

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का ट्विटर हैंडल काफी लोकप्रिय है और उसके करीब 28 लाख फालोवर हैं।










संबंधित समाचार