जीत के नशे में चूर भाजपा नेता ने जमकर उड़ाए नोट, बटोरने के लिये लगी होड़

डीएन संवाददाता

बीजेपी नेता खेहोवी पार्टी के अमीर नेताओं में से एक है। वे पहले एक सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करते थे। रिटायरमेंट होने के बाद व्यापार में हाथ अजमाया था,जिसके बाद वो राजनीति में आ गए। जीत के बाद उन्होंने जमकर नोट उड़ाये।

नोता के घर के बाहर उड़ते नोट
नोता के घर के बाहर उड़ते नोट


नई दिल्ली : नगालैंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बिजेपी प्रत्याशी ने कथित रूप से अपने घर की बालकनी से नोट उड़ाए। जिसे बटोरने के लिए वहां खड़े लोगों में होड़ मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें | लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने एक बार फिर भरी हुंकार

हाल में ही नागालैंड के विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं। इस बार चुनावों में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। चुनाव में जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने अपने घर की बालकनी से नोट उड़ाए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सरकारी कर्मचारियों की महा हड़ताल, काम छोड़कर दी सरकार को धमकी

नागालैंड के जुन्हेबोटो ज़िले की सुरुहोटो विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी एच खेहोवी में अपने घर की बालकनी से नोट उड़ाए उड़ाए है। बता दें कि एच खेहोवी ने पहली बार ही चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत हासिल हुई है। बीजेपी नेता खेहोवी काफी अमीर नेताओं में आते हैं। राजनीति में आने से पहले वे सरकारी कर्मचारी थे और रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने व्यापार में भी हाथ अजमाए।










संबंधित समाचार