महराजगंजः सपा ने दिया समर्थन तो छठवें दिन एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचे

डीएन संवाददाता

फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा सिधवारी में ग्रामीणों का लगातार पांच दिनों से धरना जारी है। आखिरकार ग्रामीणों के हठ के आगे प्रशासन को झुकना पडा। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

सपा ने दिया समर्थन
सपा ने दिया समर्थन


फरेंदा, (महराजगंज) : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के एक मामले में फरेंदा क्षेत्र के ग्रामीणों का धरना पिछले पांच दिनों से अनवरत जारी है। आज गुरूवार को छठवें दिन एसडीएम ने कब्जा हटाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। डाइनामाइट न्यूज टीम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से उनकी राय ली। ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर कब्जा नहीं हटाया गया तो पुनः बडा आंदोलन किया जाएगा। 
सपा ने दिया समर्थन
समाजवादी पार्टी के पिछडा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप और क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी फरेंदा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीडित परिवार के साथ किसी भी तरह का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कब्जा नहीं हटाया गया तो मामला सदन तक उठाया जाएगा। फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकारी जमीनों पर माफी अवधारणा अवैध कब्जा नहीं करने देंगे चाहे इसकी लडाई सडक से लेकर सदन तक ही क्यों न लडना पडे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, हृदय नारायन पांडेय, राम नारायण चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि गंगा यादव, गंगा पासवान, पुष्कर पांडे, संजय यादव, टाइगर सिंह, राजदेव यादव समेत तमाम सपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण धरना स्थल पर मौजूद रहे।

एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त
उपजिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार धरना स्थल पर आज गुरूवार को छठवें दिन मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में ग्रामीणों से कहा कि अगर कब्जा नहीं हटा तो आप 27 जनवरी से फिर धरने पर बैठ सकते हैं। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। 

 










संबंधित समाचार