बंगाल: जलपाईगुड़ी में ट्रक और कई गाड़ियों में भिड़ंत, 13 की मौत, 18 घायल, घना कोहरा बना काल

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में घने कोहरे के कारण कई जिंदगिया खत्म हो गयी। ट्रक और कई गाड़ियों में भिड़ंत के कारण 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 लोग घायल हो गये।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल


कोलकोता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में घना कोहरा एक दर्जन से अधिक लोगों की जिंदगी लील गया। यहां विजिबिलटी कम होने के कारण एक बोल्डर से लदा एक ट्रक कई गाड़ियों से टकरा गया। इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्दनाक सड़क हादसे के कारण यहां कोहराम मचा हुआ है।

बोल्डर भरे ट्रक के नीचे आने से मारूति वैन चकनाचूर

जानकारी के मुताबिक बीती रात बोल्डर से लदा एक ट्रक जलपाईगुड़ी में मयनागुड़ी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वहां एक टाटा मैजिक, मारूति वैन गलत दिशा में आ रहा थी। कोहरे के कारण पहले ट्रक और टाटा मैजिक की भिड़ंत हुई। इस टक्कर के बाद ट्रक और मारूति वैन भिड़ गए। हादसे के दौरान ट्रक वहां कई गाड़ियों पर पलट गया।

यह भी पढ़ें | यूपी में कोहरे का कहर.. यमुना एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकराए वाहन, एक की मौत, दर्जन भर घायल

धुपगुड़ी इलाके में बीती रात लगभग 10 बजे हुए इस सड़क हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिये पहले धुपगुड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जलपाईगुड़ी के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | West Bengal: भीषण टक्कर के बाद खाई में गिरी कार और पिकअप वैन, चार लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है। 










संबंधित समाचार