यूपी में कोहरे का कहर.. यमुना एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकराए वाहन, एक की मौत, दर्जन भर घायल
यूपी के मथुरा जिसे में कोहरे का कहर देखने को मिला है जहां पर धुंध के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से किनारे किया गया।मृतक की शिनाख्त आगरा के राजेश के रूप में हुई है। राजेश फौज में तैनात थे।
यह भी पढ़ें: मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बस, 3 की मौत
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 92 पर आगरा से नोएडा की तरफ मिर्च लेकर जा रहे आयशर केंटर में पीछे से प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिससे पीछे से आधा दर्जन अधिक वाहन एक दूसरे मे भिड़ गए।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: रोडवेज व निजी बस की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, एक दर्जन लोग जख्मी
यह भी पढ़ें |
UP: कोहरा बना काल.. आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोगों की दर्दनाक मौत
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना मांट की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। साथ ही सड़क पर भिड़ीं गाड़ियों को क्रेन की सहायता से किनारे करवाया।