Odisha: जाजपुर में दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत, पश्चिम बंगाल के 7 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के जाजपुर जिले में शनिवार को मिनी ट्रक ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे पश्चिम बंगाल के कम से कम सात निवासियों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत
सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत


जाजपुर: ओडिशा के जाजपुर जिले में शनिवार को मिनी ट्रक ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे पश्चिम बंगाल के कम से कम सात निवासियों की मौत हो गई।

जाजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

एसपी ने कहा, “हमने मृतकों के परिवारों के सदस्यों को सूचित कर दिया है और वे जाजपुर आ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें | West Bengal: भीषण टक्कर के बाद खाई में गिरी कार और पिकअप वैन, चार लोगों की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसे में सभी मृतक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

जाजपुर के कलेक्टर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद किए।

धर्मशाला थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार तड़के कुक्कुट (पॉल्ट्री) सामग्री लेने के लिए कोलकाता से भुवनेश्वर जा रहा मिनी ट्रक कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर नेउलपुर इलाके में खड़े एक ट्रक से टकरा गया।

यह भी पढ़ें | Road Accident: भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 5 लोगों की मौत

शवों को जाजपुर जिले के बरछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।










संबंधित समाचार