Weather Update: होली के बाद मौसम ने लिया यू-टर्न, जानिए कहां-कहां होगी बारिश

होली के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2025, 9:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली-यूपी में होली के दिन अचानक मौसम ने करवट बदली। शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि होली के दिन हल्की बारिश हो सकती है। दोपहर करीब तीन बजे से एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हुई, लेकिन शाम होते-होते बारिश तेज हो गई। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। 

मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 मार्च को भी दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं 16 मार्च को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की कमी आ सकती है। इस दिन न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रह सकता है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है, राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना है तो वहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कई जगहों पर ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. 16 मार्च को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुान हैं जबकि 17 मार्च को पूर्वी यूपी के इलाकों में बारिश हो सकती है।  

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना
यूपी में आज आगरा, मथुरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में कई जगहों पर बारिश हो सकती है, वहीं नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर और कानपुर देहात में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में ओलावृष्टि का अलर्ट है।
 

IMD के अनुसार 15 से 16 मार्च, 2025 के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तथा अगले 4-5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। 16 मार्च, 2025 तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट वर्षा की संभावना है।

वहीं  हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में शनिवार और रविवार (15 मार्च) को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और आंधी का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. मनाली, नारकंडा, कुफरी, सोलांग वैली और सिस्सू में हल्के से मध्यम बर्फबारी की संभावना है।

इसके अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में तेज गर्मी का अलर्ट है। मार्च महीने में ही छत्तीसगढ़ का पारा 40 पार हो चुका है।

छत्तीसगढ़ मध्य भारत में में 3 दिन तापमान 2 डिग्री बढ़ सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।