Weather Update: देश के इन राज्यों में मौसम में आएगा बदलाव, जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का हाल

डीएन ब्यूरो

आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में मौसम विभाग एक बार फिर से करवट लेने वाला है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जानें आपके राज्य के मौसम का ताजा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

जानें मौसम अपडेट (फाइल फोटो)
जानें मौसम अपडेट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव महसूस होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक मौसम में बदलाव आएगा। जिससे बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पारा बढ़ेगा, सोमवार से दिल्ली का पाढ़ा बढ़ना शुरू हो गया है। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

वहीं बाकी राज्यों के मौसम की बात करें तो उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर भी हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ों में बारिश की गतिविधियांफिर से बढ़ जाएंगी और पहाड़ों पर बारिश का मौसम 17 मार्च तक सक्रिय रहेगा। 16 और 17 मार्च को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।










संबंधित समाचार