Weather Alert: कई शहरों में झमाझम बारिश की आशंका, इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानिए कैसा रहेगी आपके राज्य में मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः मानसून इस वक्त सक्रिय हो चुका है। कई जगहों पर कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी कुछ राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर आज सुबह से बादलों की आवाजाही के बीच मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के गढ़मुक्तेश्वर, संभल, खतौली, आगरा, मेरठ और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के लोगों को तेज गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानिये मौसम का ताजा अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, यूपी, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश हो सकती है। कुल्लू में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है। झांसी, लखनऊ, जौनपुर समेत कई जिलों में अभी भी बारिश जारी है। राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में तेज पानी गिरा और कुछ क्षेत्र में धीमी बरसात हो रही है। बीते 24 घंटे में यहां 2.4 मिमी बरसात हुई। प्रदेश में 291 नावें और 126 मेडिकल टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई हैं। 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
18/07/2021: 13:40 IST; Thunderstorms with light to moderate intensity rain would occur over isolated places of South-Delhi(Deramandi), North-East Delhi, New-Delhi, Redfort, Civil lines, Model Town, ITO, Connaught palace, Azadpur, Faridabad, Ballabgarh, Mahendergarh, Narnaul,
यह भी पढ़ें | Delhi Rain: झमाझम बारिश ने दिलाई दिल्ली वालों को गर्मी से राहत, कई जगह जलभराव ने बढ़ाई आफत
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 18, 2021
वहीं मौसम विभाग ने जयपुर जिले में तेज बारिश का अनुमान लगाया है। यह भी अनुमान लगाया जा है कि 18 व 19 जुलाई को सबसे भारी बारिश होगी। जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में 3 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले चार दिनों तक वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है।