Delhi Rain: झमाझम बारिश ने दिलाई दिल्ली वालों को गर्मी से राहत, कई जगह जलभराव ने बढ़ाई आफत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है। मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में मंगलवार की सुबह को तेज बारिश
दिल्ली में मंगलवार की सुबह को तेज बारिश


 नई दिल्लीः चिलचिलाती धूप से परेशान दिल्लीवासियों को मंगलवार की सुबह मानसून की  बारिश ने गर्मी से राहत दी।

दिल्ली में बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली में इस बार मानसून ने देरी से दस्तक दी है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में पहली बार दिल्ली में मानसून इतनी देरी से पहुंच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह सात से 8.30 बजे की कई इलाकों में तेज बारिश देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह सात से 8.30 बजे की कई इलाकों में तेज बारिश देखी गई। सफदरजंग में 2.5 सेमी, आयानगर में 1.3, पालम में 2.4 और रिज में 1.0 सेमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण कई जगह जल भराव

बारिश के साथ ही यहां पर जलभराव की परेशानी शुरू हो गई है। तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव के कारण सड़कें जाम हो गई हैं। पानी जमा होने से कई जगहों पर ट्रैफिक भी लग गया है। सरिता विहार, दिल्ली कैंट, सेंट्रल दिल्ली समेत कई जगह लोगों को जलभराव की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। झमाझम बारिश के कारण दिल्ली में एनएच-9 पर जाम लग गया। दिल्ली के सबसे व्यस्त रहने वाली सड़कों में एक एम्स फ्लाईओवर के नीचे पानी के भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।










संबंधित समाचार