Weather Alert: इन इलाकों अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली एनसीआर की दमघोंटू प्रदूषण पर भी पड़ेगा असर

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए देश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर क्या पड़ेगा इसका असर। पढ़ें पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में कुछ राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आन्ध्र प्रदेश के रायलसीमा में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि यनम और आन्ध्र प्रदेश के उत्तर तटीय स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इसी दौरान रायलसीमा और आन्ध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में भी हल्की बौछार पड़ने का अनुमान है।

विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी आशंका है। यही नहीं तेलंगाना में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

वहीं दिल्‍ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्‍मीद जगी है। मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाएं चलने के कारण रविवार से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होने की संभावना है। 










संबंधित समाचार