जम्मू कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग शुरू, जानें क्या कुछ है खास

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की पहले फेज की वोटिंग शुरू हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज के इस आर्टिकल में आज के मतदान को लेकर जानते हैं कुछ खास बातें।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पहले चरण के मतदान (Voting) शुरू हो चुके हैं। 2014 के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। आज पहले चरण में 219 उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी है। 

करीब आधे उम्मीदवार करोड़पति
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक पहले चरण में 24 सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसमें कश्मीर घाटी (Kashmir Ghati) की 16 सीटों और जम्मू संभाग की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले दौर के चुनाव में 9 महिला उम्मीदवार हैं। 219 उम्मीदवारों में से करीब आधे उम्मीदवार करोड़पति हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Vidhansabha Voting) 2024 के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले लगभग हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति तीन करोड़ रुपये है।

तीन अमीर उम्मीदवार
चुनाव में तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों में पहला नाम अब्दुल गफ्फार सोफी (Abdul Gaffar Sofi) का है। ये अनंतनाग जिले की अनंतनाग पश्चिम सीट से पीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। गफ्फार सोफी ने अपनी संपत्ति 66 करोड़ रुपये बताई है। दूसरे उम्मीदवार पीडीपी के इम्तियाज अहमद (Imtiyaz Ahmed) शान हैं। ये बनिहाल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इन्होंने अपनी संपत्ति 34 करोड़ बताई है। तीसरे उम्मीदवार जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के रफी अहमद मीर हैं। ये पहलगाम सीट से उम्मीदवार हैं। इन्होंने अपनी संपत्ति 32 करोड़ बताई है।

ग्रीन मतदान केंद्र बने
चुनाव में पहले चरण में 2327580 लोग मतदान करने के पात्र हैं। इसमें 1176462 पुरुष मतदाता और 1151058 लाख महिला मतदाता हैं। पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों पर कुल 3276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए महिलाओं केंद्रित पिंक स्टेशन, युवाओं के लिए मतदान केंद्र, दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र और ग्रीन मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 

चुनाव में बड़े चेहरे
इस चुनाव में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला दो सीटों गांदरबल और बडगाम से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा बिजबिहाड़ा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।  कांग्रेस की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद अपना दल बना चुके हैं। वहीं भाजपा पहली बार सत्ता में आने की चुनावी लड़ाई लड़ रही है।










संबंधित समाचार