गोरखपुर​ में हिंसा: मतगणना में गड़बड़ी, भड़के लोगों ने नई बाजार पुलिस चौकी को किया आग के हवाले

डीएन संवाददाता

गोरखपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य की मतगणना में हारे प्रत्याशी को जिला प्रशासन द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिये जाने से भड़के लोगों ने ब्रह्मपुर ब्लाक के नई बाजार पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। कई गाड़ियां फूंक दी गयीं। पीएसी ट्रक को जला दिया गया। पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की गयी। इलाके में जबरदस्त तनाव है। जिला प्रशासन द्वारा भारी लापरवाही बरती गयी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



गोरखपुर: जिले में जिला पंचायत सदस्य की मतगणना में हारे प्रत्याशी को जिला प्रशासन द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिये जाने से भड़के लोगों ने ब्रह्मपुर ब्लाक के नई बाजार पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। कई गाड़ियां फूंक दी गयीं। पीएसी ट्रक को जला दिया गया। पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की गयी। इलाके में जबरदस्त तनाव है।

धू-धू कर जलता पीएसी का ट्रक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा भारी लापरवाही बरती गयी। आरोप है कि पुलिस ने फायरिंग भी की है। 

ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नम्बर 60 से जिला पंचायत प्रत्याशी रवि प्रताप निषाद ने मतगणना के दौरान जीत हासिल किया था लेकिन प्रमाण पत्र गोपाल यादव को दे दिया गया। रवि निषाद के भाई नंद किशोर के समर्थक सुनील ने बताया कि रवि निषाद चुनाव जीत चुके थे, इसके बावजूद उन्‍हें हराया जा रहा है।

वहीं वार्ड नंम्बर 61 से कोदई निषाद विजयी घोषित हुए थे और इनकी जगह पर प्रमाण पत्र रमेश यादव को जारी कर दिया गया। वार्ड नंबर 61 से चुनाव लड़ने वाले कोदई निषाद और उनके समर्थकों का आरोप है कि उनकी 235 वोट से जीत होने के बावजूद रमेश उर्फ गब्‍बर यादव को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। 

कई गाड़ियां की गयीं आग के हवाले

हारने वाले प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष ने रोड जाम कर दिया, आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। एक कैशवैन और डॉक्टर के गाड़ी को पर पत्थरबाज़ी भी किया। मामला बढ़ता गया और विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने नई बाजार पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। 

नई बाजार चौकी में कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस चौकी को आग के हवाले की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची।

उप‍द्रवियों का उग्र रूप देखकर कई पुलिस वाले मौके से भाग निकले, काफी देर की मशक्कत के बाद अब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित तो कर लिया है लेकिन इलाके के लोग दहशत में है और भारी तनाव बना हुआ है। 

 










संबंधित समाचार