Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, जानिये इससे जुड़ी कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जहां से आज वे देश को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा देने जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बारे में

भव्य कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर
भव्य कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जहां से आज वे वाराणीस समेत देश की जनता को बहुप्रतिक्षित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज सुबह ही ही वाराणसी पहुंच चुके थे। मोदी ने वाराणसी पहुंचकर काल भैरव के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। थोड़ी देर बाद वे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे।

वाराणसी में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करते पीएम मोदी

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़ी कुछ खास बातें।

1) श्री काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रहा है। काशी विश्‍वनाथ धाम करीब 5 लाख स्‍कवॉयर फीट क्षेत्रफल में बना हुआ है। 

2) इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लगात 900 करोड़ रुपए है। 

3) श्री काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर के भव्य कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं। 

4) इस पूरे कॉरिडोर को लगभग 50,000 वर्ग मीटर के एक बड़े परिसर में बनाया गया है।

5) इस कॉरिडोर को 3 भागों में बांटा गया है। इसमें 4 बड़े-बड़े गेट और प्रदक्षिणा पथ पर संगमरमर के 22 शिलालेख लगाए गए हैं।

6) यहां लगाये गये शिलालेखों में काशी की महिमा और संस्कृति का वर्णन है।

7) काशी को दुनिया के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है।

8) इस कॉरिडोर के बन जाने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर आने-वाले श्रद्धालुओं को गलियों और तंग संकरे रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा।

10) यह कॉरिडोर बनने के बाद गंगा घाट से सीधे कॉ‍रिडोर के रास्‍ते बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन किए जा सकते हैं।
 










संबंधित समाचार