PM Modi in UP: यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे कई बड़े तोहफे, जानिये इन परियोजनाओं के बारे में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचने जा रहे हैं, जहां वे दोपहर बाद काशी का जनता को 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जनिये पीएम मोदी की पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे कई परियोजनाओ की सौगात (फाइल फोटो)
पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे कई परियोजनाओ की सौगात (फाइल फोटो)


वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और वहां की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी आज एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं, जहां वे दोपहर बाद काशी की जनता को कई बड़े तोहफे देंगे। पीएम मोदी यहां 27 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं। इसके साथ ही वे यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी आज दोपहर एक बजे वाराणसी दौरे पर पहुंचने वाले हैं, जहां वे पिंडरा विधानसभा के करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस  दौरान लगभग 2100 करोड़ की 27 परियोजनाएं काशी की जनता को सौंपेंगे। इसमें वह 5 परियोजनाओं का शिलान्यास तो 22 परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेक वाराणसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। 

पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान कारखिगांव में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना 475 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली है। यह डेयरी 32 एकड़ जमीन में फैली हुई है। इसके अस्तित्व में आने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही नये आर्थिक द्वार भी खुलेंगे।

जानकारी के मुताबिक बनास डेयरी संकुल में रोजाना 5 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया जाएगा। बनास काशी संकुल करखियांव में 475 करोड़ की परियोजना की नींव रखने के साथ ही पीएम मोदी मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य (लागत  412.53 करोड़), वाराणसी-भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन  8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत 269 .10 करोड़),  दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र (लागत 19 करोड़), आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कालेज (लागत-49.99 करोड़) जैसी कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। 










संबंधित समाचार