PM Modi in Varanasi: वाराणसी को कल मिलेगा बड़ा तोहफा, पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सोमवार यानी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी कल यहां पहुंचकर श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ करेंगे। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ  पर व्यापक कार्यक्रम की तैयारियां
श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ पर व्यापक कार्यक्रम की तैयारियां


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी कल वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ करेंगे। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के उद्घाटन के मौके पर भव्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है, जिसकी वहां व्यापक तैयारियां की जा रही है। 

श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर पीएम मोदी के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम समेत अन्य कई नेता भी उपस्थित रहेंहे। इसके अलावा समेत देशभर के तीन हजार से ज्यादा धर्माचार्य संत और गणमान्य लोग भी इस समारोह में शामिल होंगे। इस शुभारंभ कार्यक्रम का देशभर में 51 हजार जगहों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

विश्वनाथ कारिडोर परियोजना के शुभारंभ के लिये पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे। वहां से सेना के हेलीकाप्टर से वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे और वहां पांच-दस मिनट तक पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही मछोदरी होते राजघाट जाएंगे। वहां कार से उतरकर क्रूज पर सवार होकी गंगा नदी के रास्ते ललिता घाट पहुंचेंगे।










संबंधित समाचार