सीएम योगी बोले, गिरिजा देवी के नाम पर होगा वाराणसी का सांस्कृतिक संकुल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने वाराणसी का सांस्कृतिक संकुल का नाम गिरिजा देवी के नाम से किया जाने के निर्देश दिये। सीएम योगी के इन निर्देशों पर सांस्कृतिक संकुल का नाम गिरिजा देवी के नाम पर कर दिया गया है। सीएम योगी ने कहा कि गिरिजा देवी ने भारत की परंपरा को नई गति दी है और ठुमरी गायिकी को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। 



वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान ठुमरी गायिका पद्म विभूषण गिरिजा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वाराणसी का सांस्कृतिक संकुल का नाम गिरिजा देवी के नाम से किया जाये। सीएम योगी के इन निर्देशों पर सांस्कृतिक संकुल का नाम गिरिजा देवी के नाम पर कर दिया गया है।

रविवार को वाराणसी दौरे पर आये योगी ने इस भवन के सुंदरीकरण का खाका खींचने के कार्य को गति देने की प्रक्रिया तत्काल पूरी करने के निर्देश दिये। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि गिरिजा देवी ने भारत की परंपरा को नई गति दी है और ठुमरी गायिकी को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। 

अपने शिष्यों और चाहने वालों के बीच गिरिजा देवी ‘अप्पा जी’ के नाम से लोकप्रिय थी। गिरिजा देवी को पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण के अलावा संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, अकादमी फेलोशिप, यश भारती समेत कई पुरष्कारों से उन्हें नवाजा जा चुका है। 










संबंधित समाचार