PM Modi in UP: सिद्धार्थनगर से यूपी को 9 मेडिकल कॉलेज, वाराणसी से देश को आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना, जानिये पीएम मोदी का यूपी दौरा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से उत्तर प्रदेश के लिये 9 मेडिकल कॉलेजों का तोहफा देने जा रहा है। पीएम मोदी थोड़ी देर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने वाले हैं। जानिये पीएम मोदी के यूपी दौरे से जुड़ा ताजा अपडेट

सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी और सीएम योगी
सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी और सीएम योगी


सिद्धार्थनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से उत्तर प्रदेश के लिये 9 मेडिकल कॉलेजों का तोहफा देने जा रहे है। पीएम मोदी सिद्धार्थनगर पहुंचे चुके हैं, जहां वे थोड़ी ही देर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में यूपी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हैं। पीएम मोदी सिद्धार्थनगर के बाद वाराणसी जाएंगे।

यूपी के जिन 9 जनपदों को आज मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिलने जा रहा है, उनमें सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर और जौनपुर शामिल हैं। यूपी सरकार द्वारा 2,329 करोड़ की लागत से इन नवनिर्मित 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा किया जाना है।  

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: PM Modi का सिद्धार्थनगर दौरा स्थगित, अभी नहीं होगा यूपी के 9 मेडिकल कालेजों का लोकार्पण, जानिये वजह

पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से यूपी के निवनिर्मित 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने के साथ ही वाराणसी पहुंचकरे देश के लिये आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को भी लॉन्च करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वाराणसी जाएंगे। वह वाराणसी में मेहदीगंज में जनसभा कर आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें | CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर को मिली 142 करोड़ की 358 परियोजनाओं की सौगात, जानिये क्या बोले सीएम योगी

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना देश भर में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने वाली एक देशव्यापी व सबसे बड़ी योजना है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गौदोलिया से दशाश्वमेध घाट तक खूबसूरत गुलाबी पत्थरों से बने गलियारे का शुभारंभ भी करेंगे। सड़क के दोनों तऱफ की प्राचीन इमारतों को उनके मूल स्वरुप के साथ खूबसूरत बनाया गया है। 

पीएम मोदी के सोमवार को यूपी दौरे की खबरों के लिये बन रहिये डाइनामाइट न्यूज के साथ।










संबंधित समाचार