CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर को मिली 142 करोड़ की 358 परियोजनाओं की सौगात, जानिये क्या बोले सीएम योगी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भदोई और सिद्धार्थनगर के बाद अपने शहर गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 358 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करते सीएम योगी
सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करते सीएम योगी


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भदोई और सिद्धार्थनगर के दौरा करने के बाद अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी ने अपने दौरे के दौरान तीनों जनपदों को कई परियोजना की सौगता दी। सीएम योगी ने गोरखपुर को 142 करोड़ रूपये की 358 परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम योगी गोरखपुर में नाबार्ड द्वारा राज्य ऋण संगोष्ठी एवं ग्रामीण समृद्धि सम्मान कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। 

गोरखपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी

सीएम योगी ने गोरखपुर में आज एक साथ 142 करोड़ की लागत से 358 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही 38 करोड़ रूपये की लागत से तैयार मल्टीलेवल पार्किंग को भी जनपद की जनता के लिये समर्पित किया। सीएम योगी ने मल्टीलेवल पार्किंग  के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। 

गोरखपुर में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर के लिए कभी जो सपना था, आज वह हकीकत बनता दिखाई दे रहा है। कोरोना कालखंड में बीआरडी मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को जीवन देने वाले मेडिकल कॉलेज के रूप में सामने आया है।

सीएम ने कहा कि गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाना व एम्स (AIIMS) का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह इन दोनों प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। रामगढ़ ताल आज विकास के पटल पर एक नए क्षितिज को छू रहा है। 

सीएम ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से विकास देखने को मिलता है। दीपावली के पूर्व विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास एक नए गोरखपुर की परिकल्पना को साकार कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर प्राधिकरण से जुड़े समस्त सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को भी बधाई दी।

इससे पहले सीएम योगी ने जनपद भदोही में ₹373 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम योगी ने जनपद सिद्धार्थनगर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम ने इस संबंध में पुलिस लाइन में बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।










संबंधित समाचार