CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर में दूसरे दिन भी करोड़ों की योजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने कही ये बातें
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दूसरे दिन भी गोरखपुर के लोगों को करोड़ों योजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में कही महत्वपूर्ण बातें कही। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन भी गोरखपुर के लोगों को कई योजनाओं की सौगात दी। यहां नगर निगम क्षेत्र की 370 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गोरखपुर में सीएम योगी ने कुल 93.89 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। दूसरे दिन कई नई सड़कों का शिलान्यास किया गया। सीएम योगी यहां यानि गोरखपुर से वाराणसी के रवाना हो रहे है, जहां वह कल होने वाले पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जनता यदि अच्छा प्रतिनिधित्व चुनती है तो विकास होता। सरकारें पहले भी थीं लेकिन लूट खसोट और भारी अराजकता थी। लेकिन अब अच्छे प्रतिनिधित्व का नतीजा है कि राज्य का विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घटनाओं को टालने के लिए जनता और जनप्रतिनिधियों को सजग रहने की सलाह देते हुए कहा कि सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को कीमत चुकानी पड़ेगी। पिछले दिनों की दो घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समाज विरोधी, देश विरोधी कृत्य करने वालों के मंसूबों को कतई पूरा नहीं होने दिया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा सरकारों के पास पैसा पहले भी था लेकिन पहले लूट और अराजकता थी। आज केवल चेहरे बदले है, सत्ता बदली है, इसलिये जनता को मूलभूत सुविधाओं मिल रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी की जरूरत सरकार द्वारा पूरी की जा रही है। हर गरीब को आवास मिल रहा है। ये सब पीएम मोदी की अगुवाई में
गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हाल के दिनों में दो बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश हुआ। पहली दिल्ली के बाटला हाउस से संचालित मतांतरण की साजिश थी। मूक-बधिर बच्चों को जेहादी कार्यों में शामिल कर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी हो रही थी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, सुबह सुनी लोगों की फरियाद, दोपहर में करोड़ों की कई परियोजनाओं की सौगात
दूसरी पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा आजादी के जश्न के बीच लखनऊ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी। ह्यूमन इंटेलीजेंस यानी जनता ने आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दी और बाकी का काम हमारे सुरक्षाकर्मियों ने पूरा कर दिया। बम जाति और मजहब नहीं देखता है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सुरक्षा में सेंध लगा वालों को हर हाल में बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।