वाराणसी: गुब्बारे में हवा भरने वाला गैस सिलेंडर फटा.. पांच लोग घायल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुब्बारे में हवा भरने वाला गैस सिलेंडर फट गया। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खी घाट में रविवार की सुबह गुब्बारे में गैस भरने के दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।  इस भयंकर हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहां पर दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: गैस सिलेंडर में आग लगने से दो मासूमों समेत छह लोगों की मौत, कई झुलसे 

जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: महराजगंज: गैस सिलेंडर का पाइप फटने से परिवार के चार लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर 

मिली जानकारी के अनुसार नक्खी घाट निवासी सिराजुद्दीन के घर में गुब्बारे बेचने वाला लल्लू पांडेय नाम का व्यक्ति किराए पर रहता है। वह आज दिन में 11 बजे के आसपास गुब्बारों में हवा भर रहा था तभी अचानक तेजी के साथ में धमाका हो गया। धमाके में सिराज की तीन बेटियां सन्नो, सिया और सना के अलावा लल्लू सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिराजुद्दीन अपनी दो बेटियों को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर अस्पताल पहुंचा। जबकि तीन अन्य को पुलिस दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंची। वहीं, धमाके की सूचना पाकर सीओ चेतगंज अंकिता सिंह और एसपी सिटी दिनेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।










संबंधित समाचार