यूपी राज्यसभा चुनावों के लिये वोटों की गिनती शुरू, चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद पिछले लगभग एक घंटे से मतगणना रुकी हुई थी। पूरी खबर..

मतगणना पर मौजूद सुरक्षाकर्मी
मतगणना पर मौजूद सुरक्षाकर्मी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद पिछले लगभग एक घंटे से मतगणना रुकी हुई थी। 

यह भी पढ़ें: यूपी में राज्य सभा चुनाव की मतगणना पर ब्रेक, चुनाव आयोग से नहीं मिली हरी झंड़ी 

वैलेट पेपर में आपत्ति को लेकर चुनाव आयोग ने मतगणना की इजाजत नहीं दी थी। बताया जाता है कि क्रास वोटिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ था। लेकिन अब  चुनाव आयोग की इजाजत के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गयी। मतगणना के लगभग एक घंटे के भीतर चुनाव परिणाम घोषित हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी राज्यसभा चुनाव: सपा-बसपा की चुनाव आयोग से मांग- नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट हों अमान्य 

राज्य सभा चुनाव में वोटिंग के लिये आज सुबह से ही विधानसभा के तिलक हाल में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। सुबह 9:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 4:00 बजे तक चली।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: वोटिंग के सीएम योगी से मिले राजा भइया, राजनीतिक अटकलें शुरू 

राज्य सभा चुनाव के लिये 5 बजे से मतगणना शुरू होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने तकनीकि कारणों से इसकी इजाजत नहीं दी। एक घंटे के ब्रेक के बाद वोटों की गिनती अब शुरू हो गयी है।










संबंधित समाचार