यूपी राज्यसभा चुनाव में दसवीं सीट पर भाजपा के अनिल अग्रवाल जीते

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की देर रात राज्यसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। भाजपा ने कुल 9 और सपा ने 1 सीट जीती है। बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार हो गयी है।

दसवीं सीट पर जीते भाजपा के अनिल अग्रवाल
दसवीं सीट पर जीते भाजपा के अनिल अग्रवाल


लखनऊ: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के नतीजे देर रात सामने आ गये हैं।

भाजपा के नौ उम्मीदवार चुनाव जीते

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, डॉ हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर, डॉ अनिल जैन, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम को अपना कैंडिडेट बनाया है। ये सभी चुनाव जीत गये हैं।

दसवीं सीट पर भाजपा के अनिल अग्रवाल जीते

भाजपा उम्मीदवार के रूप में अनिल अग्रवाल के चुनाव मैदान में आने से यह लड़ाई रोचक हो गयी थी। अनिल अग्रवाल और बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर के बीच दसवीं सीट के लिए कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन आखिरकार दूसरी वरीयता के वोटों के आधार पर भाजपा के नवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल रोमांचक मुकाबले में चुनाव जीत गये हैं। 

जानिए कौन है अनिल अग्रवाल, जिन पर भाजपा ने खेला बड़ा दांव

सपा की जया बच्चन चुनाव जीतीं

समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाया। ये भी चुनाव जीत गयी हैं।

 

 










संबंधित समाचार