यूपी राज्यसभा चुनाव: सपा-बसपा की चुनाव आयोग से मांग- नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट हों अमान्य

डीएन संवाददाता

यूपी में राज्यसभा चुनावों की वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव आयोग से भाजपा और बसपा के दो विधायकों के वोट को अमान्य घोषित करने की मांग की है।

मतगणना स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी
मतगणना स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी


लखनऊ: यूपी में राज्यसभा चुनावों की वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव आयोग से भाजपा और बसपा के दो विधायकों के वोट को अमान्य घोषित करने की मांग की है। जिन विधायकों के वोट को रद्द करने की मांग की जा रही है उनमें भाजपा के नितिन अग्रवाल और बसपा के अनिल सिंह शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने नितिन अग्रवाल और नितिन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पोलिंग एंजेंट को अपने वैलेट पेपर नहीं दिखाये। दोनो पार्टियों ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है और उनके मत को अमान्य करार देने की मांग की है। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के लिये हुए मतदान के बाद मतगणना अभी तक शुरु नहीं हो सकी है। इसके लिये अभी तक चुनाव आयोग से हरी झंड़ी नहीं मिली है।वैलेट पेपर में किसी तरह की आपत्ति को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तक मतगणना की इजाजजत नहीं दी। 

 










संबंधित समाचार