Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ ने छैमार गैंग के कुख्तात सरगना को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, नाम-पता बदलकर कर रहा था जघन्य अपराध

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने घुमन्तु जाति अपराधी गैंग का सरगाना एवं कई जनपदों में विभिन्न मामलों में वांछित घुमन्तु जाति अपराधी गैंग के सरगना को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने घुमन्तु जाति अपराधी गैंग का सरगाना एवं जनपद बरेली एवं बदायूं में विभिन्न डकैती,चोरी व आपराधिक की घटनाओं में वांछित अभियुक्त सैफ अली उर्फ अशलम उर्फ सैफिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कुख्यात अपराधी को शुक्रवार को बदायूं से गिरफ्तार किया गया। 

बदायूं से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्त सैफ अली उर्फ अशलम उर्फ सैफिया पुत्र ताज मुहम्मद उर्फ अनरवषाह मूल रूप से मोहल्ला प्यास कस्बा व थाना सिरोली जनपद बरेली का रहने वाला है। अभियुक्त सैफ अली को मालपुर तिराहा, थाना जरीफ नगर,  जनपद बदायूं से दबोचा गया। 

अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना
एसटीएफ को उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध एवं अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओें को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के निर्देशानुसार जघन्य अपराधों में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। 

अभिसूचना संकलन आई काम
इस अभियान के तहत अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तर प्रदेष के निर्देशन में टीम गठित कर सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय व वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

कई आपराधिक वारदातों में शामिल
अभिसूचना संकलन के दौरान जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि घुमन्तु अपराधी गैंग का सरगाना एवं जनपद बरेली एवं बदायूं के विभिन्न डकैती व चोरी की घटनाओं में वांछित अभियुक्त सैफ अली उर्फ अशलम उर्फ सैफिया मालपुर तिराहा थानाक्षेत्र जरीफ नगर जनपद बदायूं में मौजूद है, जो कहीं जाने की फिराक में है। 

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
इस सूचना पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए, मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर आवश्यक घेराबंदी करते हुए, मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

नाम पता बदलकर जघन्य अपराध
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपराधिक घटनाओं में वांछित होने के उपरान्त विभिन्न जनपदों में तथा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि प्रदेशों में नाम पता बदलकर अस्थाई झोपड़ी बनाकर अपराध करता रहा। वह लगभग 15 वर्षों से अधिक समय से लगातार जघन्य अपराध कर रहा है। उसके परिवार व रिष्तेदार घरों में डकैती डालने का कार्य करते हैं वर्तमान समय में उसके पिता ताज मोहम्मद व उसके भाई आस मोहम्मद वाजिद फरजान डकैती के मामले में बदायूं जेल में बंद है।

उत्तराखंड में गैंग के साथ डकैती
वर्ष 2014 में थाना गदरपुर क्षेत्र जनपद उधम सिंह नगर, उत्तराखंड उसने अपने गैंग के पठान, मेहरान उर्फ दिवाना, इमरान व फौलाद के साथ डकैती डाली थी। जिसकी सूचना एसटीएफ लखनऊ को मिलने पर एसटीएफ द्वारा तत्काल जिला पुलिस के सहयोग से इन सभी को घटना कर लौटते समय थाना क्षेत्र सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर में लुटे हुए जेवरात सहित गिरफ्तार किया गया था। 

पुलिस कस्टडी से अपराधियों को भगाया
वर्ष 2015 में पेशी के दौरान पूर्व योजना के अनुसार इन लोगों ने पुलिस को धोखा देकर भागने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस द्वारा अपराधियों से झड़प के दौरान मेहरान उर्फ दीवाना की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई तथा पठान, फौलाद पुलिस कस्टडी से भाग गए व सैफ अली को पुलिस ने भागते हुए पकड़ लिया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना जरीफनगर, जनपद बदायूं में मुकदमा दाखिल किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।










संबंधित समाचार