Uttar Pradesh: मैनपुरी में अस्पताल के बाहर किशोरी की दर्दनाक मौत के मामले में दो डॉक्टरों पर बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक अस्पताल के बाहर एक किशोरी की मौत होने के सिलसिले में उसके (चिकित्सा संस्थान के) दो चिकित्सकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अस्पताल के बाहर किशोरीकी मौत
अस्पताल के बाहर किशोरीकी मौत


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक अस्पताल के बाहर एक किशोरी की मौत होने के सिलसिले में उसके (चिकित्सा संस्थान के) दो चिकित्सकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल के कर्मियों ने किशोरी को अस्पताल से कथित तौर पर बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि किशोरी की पहचान भारती (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि राधा स्वामी अस्पताल के चिकित्सक रवि यादव और निविता के खिलाफ शनिवार को घिरोर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता गिरिश यादव ने शिकायत में बताया कि बुखार आने पर उन्होंने अपनी बेटी को 26 सितंबर की दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मी उनकी बीमार बेटी को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था करने के बजाय उसे अस्पताल के बाहर ले आए और छोड़कर भाग गए, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने रविवार को कहा कि गिरिश यादव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि चिकित्सकों द्वारा उनकी बेटी को ‘गलत इंजेक्शन’ लगाने के चलते उसकी (भारती की) मौत हुई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में किशोरी की मौत का कारण संक्रमण बताया गया है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी गुप्ता के कहा, ‘‘26 सितंबर को किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को अस्पताल के बाहर छोड़े जाने के तुंरत बाद किशोरी की मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और 28 सितंबर को अस्पताल परिसर सील कर दिया गया था।










संबंधित समाचार