UP: जानलेवा मॉकड्रिल के बाद आगरा का पारस हॉस्पिटल सील, 22 लोगों की मौत का वीडियो वायरल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित पारस हॉस्पिटल को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई हॉस्पिटल में 22 लोगों की मौत का कथित वीडियो वायरल होने के बाद की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज


आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित पारस हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है। एसपी सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अस्पताल को सील किया गया। अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पतालों मे शिफ्ट किया जा रहा है। अस्पताल संचालक के खिलाफ बी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पारस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन मॉकड्रिल के दौरान 22 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

दरअसल, पारस हॉस्पिटल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कही एक बात से हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर एक वायरल वीडियो के बाद की गई है। इस वायरल वीडियो  में पारस हॉस्पिटल मालिक डॉ. अरिंजय जैन को ये कहते हुए सुना जा रहा है कि 26 अप्रैल को अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। इस वजह से 5 मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी। इससे 22 मरीजों की मौत हो गई। इस मामले में डॉ. अरिंजय ने ये तो माना है कि आवाज उन्हीं की है, लेकिन वो सारे आरोपों को खारिज करते हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में फिर देशी शराब का कहर, रायबरेली में महिला समेत 6 लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन लोगों की हालत खराब

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ये देखने की कोशिश की जा रही थी कि क्या गंभीर मरीज जरूरत पड़ने पर बिना ऑक्सीजन के भी जीवित रह सकते हैं। वीडियो के मुताबित ऑक्सीजन बंद करने के लिये जानलेवा मॉकड्रिल की गई थी।

वीडियो में कहा गया,' 5 मिनट में ही छंट गए 22 मरीज...74 बचे....इन्हें टाइम मिल जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉकड्रिल के दौरान पांच मिनट में ही 22 मरीजों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, आगरा में नौ लोगों की मौत, तीन घायल

पूरी घटना को लेकर आगरा से लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है। लखनऊ से पूरी घटना की जांच की मॉनीटरिंग की जा रही है। कई राजनेताओं के तरह तरह के बयान भी अस मामले पर आ रहे हैं। अभी हॉस्पिटल को सीज किया गया है और आगे की कार्रवाई और जांच जारी है।










संबंधित समाचार