Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में मालखाने की सफाई के दौरान विस्फोट, चौकीदार और पुलिसकर्मियों समेत तीन घायल
खुटार थाने के मालखाने में सफाई के दौरान विस्फोट होने से एक चौकीदार और पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:
शाहजहांपुर: खुटार थाने के मालखाने में सफाई के दौरान विस्फोट होने से एक चौकीदार और पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि आज दोपहर थाना खुटार में मालखाने में सफाई का कार्य चल रहा था। इसी बीच मालखाने में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके चलते सफाई कर रहे सेवानिवृत्त कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र शुक्ला तथा चौकीदार लतीफ घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की की बरामदगी पर बयान आया सामने
उन्होंने बताया कि मालखाने में काफी सामान रखा हुआ है। इसी के चलते थाना प्रभारी द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा था।
एसपी ने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: शाहजहांपुर में लालची बेटे ने पिता और दादी को उतारा मौत के घाट, जानें वजह
मीणा ने बताया कि घायल शैलेंद्र शुक्ला, जयपाल सिंह एवं चौकीदार लतीफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।