Uttar Pradesh: Cm योगी ने बलरामपुर 1488 करोड़ की योजनाओं की सौगात, देवी पाटन मंदिर में की पूजा अर्चना
जनपद बलरामपुर में अपने दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रावस्ती एवं बलरामपुर जनपद को विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर: जनपद के विकास में एक और अध्याय जुड़ गया, जब राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 34 करोड रुपए से बने फुलवरिया बाईपास ओवर ब्रिज का लोकार्पण एव सिरसिया बिजलीपुर रिंग रोड का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी एवं चेक देकर लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बलरामपुर राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेई की राजनीतिक कर्मभूमि रही है, उन्होंने कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बने हॉस्पिटल का आज उद्घाटन कर दिया गया है। और अगले वर्ष यहां मेडिकल कॉलेज बन जाएगा उन्होंने कहा कि श्रावस्ती में एयरपोर्ट भी चालू हो गया है उन्होंने कहा कि श्रावस्ती एवं बलरामपुर में तेजी से विकास कार्य हो रहा है और जल्द ही यह जिला पिछड़े जिलों से दंश से आगे बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर पुलिस को मिला साइबर क्राइम थाना, सीएम योगी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
देवी पाटन मंदिर में की पूजा अर्चना
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर के तुलसीपुर में स्थित देवी पाटन शक्तिपीठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को मां शक्ति की पूजा अर्चना की। सीएम योगी सात बजे मन्दिर पहुंचे और तकरीबन आधा घंटा वहां पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने मन्दिर भ्रमण करते हुए माता काली, भैरव व सूर्य कुंड का भी दर्शन किया।