उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ-फतेहपुर राजमार्ग पर एक कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से जा टकरा गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
फतेहपुर: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ-फतेहपुर राजमार्ग पर एक कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से जा टकरा गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि कार सवार अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि दयाशंकर यादव नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ अपने दामाद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि रास्ते में लखनऊ-फतेहपुर राजमार्ग पर बेरागढ़ीवा गांव के पास दूसरी कार को ओवरटेक करते समय उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक समेत कार सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
मिश्र ने बताया कि मृतकों की पहचान दयाशंकर यादव (70), उसकी पत्नी विजयरानिया (55), गोरेलाल (60), सुदमिया (50) तथा प्रमोद यादव (40) के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत, कार चकनाचूर
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।