यूपी: मुजफ्फरनगर से बांग्लादेशी आतंकी समेत चार गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश एटीएस ने मुजफ्फरनगर से एक बांग्लादेशी आतंकवादी और तीन अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

अब्दुल्लाह आतंकवादी  गिरफ्तार
अब्दुल्लाह आतंकवादी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर:  उत्तर प्रदेश एटीएस ने मुजफ्फरनगर से एक बांग्लादेशी आतंकवादी समेत चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी आतंकवादी यहां फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट बनाकर रह रहा था। इस गिरफ्तार आतंकवादी का नाम अब्दुल्लाह है, जो बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी समूह 'अंसारुल्ला बांग्ला टीम' (एबीटी) से जुड़ा हुआ है। अब्दुल्ला के अलावा गिरफ्तार किये गये तीन अन्य को देवबंद के आसपास के क्षेत्र से पकड़ा गया, ये सभी संदिग्ध गतिविधियों में सक्रिय थे। इनमें से दो कश्मीरी व एक बिहार रहने वाला का है।

एटीएस के एडीशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनकी टीम ने अब्दुल्लाह को मुजफ्फरनगर जिले के चरथावाल इलाके से गिरफ्तार किया। एटीएस की टीम ने सूचना के आधार पर मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत में तलाशी का अभियान चलाया था।

पुलिस के मुताबिक अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) अल कायदा से प्रेरित बांग्ला आतंकी संगठन है। पुलिस ने कहा कि अब्दुल्लाह भारत में आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा रखा था। पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह आतंकियों को शरण देने और उनका पहचान पत्र बनाने का काम कर रहा था।










संबंधित समाचार