UP: लखनऊ से गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों के तीनों मददगार भेजे गए जेल, असलहा व बारूद करते थे सप्लाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रविवार को गिरफ्तार किये गये अंसार गजवातुल हिंद के दो आतंकियों के तीन मददगारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार संदिग्धों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार संदिग्धों को भेजा गया जेल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पिछले दिनों गिरफ्तार किये गये अंसार गजवातुल हिंद के आतंकी मिन्हाज़ और मुशीर को असलहा व बारूद सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने कल दबोचा था। इन आरोपियों के नाम शकील, मुस्तकीम और मुईद है, जो लखनऊ के ही रहने वाले हैं। असलहा, बारूद, विस्फोटक आदि सप्लाई करने करने वाले इन तीनों आरोपियों को आज एटीएस ने जेल भेज दिया है। 

आतंकी मिन्हाज़ और मुशीर ने पुलिस पूछताछ में इन तीनों संदिग्धों का खुलासा किया था। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद तीन यानि शकील, मुस्तकीम और मुईद को 29 जुलाई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। 

एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी के मुताबिक गिरफ्तार शकील, मुस्तकीम और मोहम्मद मुईद को कोर्ट में पेश किया गया। एटीएस स्पेशल कोर्ट ने तीनों को  एटीएस ने तीनों को कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्ज़ी भी दी है। जानकारी के अनुसार कोर्ट में कस्टडी रिमांड की अर्ज़ी पर कल सुनवाई होगी। 

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद मुस्तकीम मूल रूप से मुज़फ्फरनगर का रहने वाला है। मुस्तकीम मुस्लिम इलाकों में छोटे-छोटे घर बनाने का ठेका लेता है।  पिछले 10 साल से लखनऊ के मदेयगंज इलाके में रहता है। न्यू हैदरगंज, कैम्पबेल रोड निवासी मोहम्मद मुईद को भी कल गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा वजीरगंज इलाके से ई-रिक्शा चालक शकील को गिरफ्तार किया गया था। तीनों को आज जेल भेज दिया गया है।

इन तीन आरोपियों की गिरफ्तार से पहले रविवार को लखनऊ के काकोरी इलाके से मिन्हाज़ और मंडियाव इलाके से मुशीर को एटीएस ने एक ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्ज़े से प्रेशर कुकर बम, पिस्टल, चाकू, बारूद बरामद हुआ था। 










संबंधित समाचार