UPSC Result 2019: बिहार के श्रेष्ठ अनुपम को यूपीएससी में 19 वां रैंक, दिल्ली यूनिवर्सिटी से हैं इंजीनियर
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को यूपीएससी में 19 वां रैंक आया है। वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से कैमिकल इंजीनियर हैं। पढ़ें पूरी खबर..
भागलपुरः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमे प्रदीप सिंह ने इस साल टॉप किया है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Road Accident: बिहार में फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत
वहीं भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को यूपीएससी में 19 वां रैंक मिला है। उन्होंने दूसरी बार में ये परीक्षा पास करके सफलता हासिल की है। श्रेष्ठ अनुपम दिल्ली यूनिवर्सिटी से कैमिकल इंजिनियर हैं, उनके पिता एक कारोबारी हैं। अनुपम का घर भागलपुर शहर के खलीफाबाग चौक के पास है।
यह भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा का नतीजा घोषित, प्रदीप सिंह ने किया देश भर में टॉप
यह भी पढ़ें |
डॉक्टर ने 23 साल बाद लड़की को दिलाई उसकी पहचान, अब तक जी रही थी ट्रांसजेंडर की जिंदगी
आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।