Bihar Politics: पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद शिक्षा मंत्री मेवालाल ने दिया इस्तीफा, ये है बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

बिहार चुनाव के बाद नीतीश सरकार की मंत्रीमंडल काफी चर्चा में रही है। आज बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपना पद संभाला था, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसकी वजह



पटनाः बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को ही 12.00 बजे उन्होंने पदभार ग्रहण किया था। 

मंत्री मेवालाल पर भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर रहते हुए नियुक्ति में घोटाले का आरोप है। इसके साथ ही मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आईपीएस के एक पूर्व अधिकारी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की थी कि मंत्री मेवालाल की पत्नी नीता चौधरी की आग से झुलस कर हुई मौत के मामले की विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराई जाए। 

इन दोनों मामलों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मामला सामने आने के बाद सीआईडी को जांच का आदेश दिया था।










संबंधित समाचार