यूपी की बड़ी खबर: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन दिन पहले हुए उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी ने अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी ने अस्पताल में तोड़ा दम


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन दिन पहले हुए उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया। इस आरोपी को पुलिस की गोली लगी थी, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एनकाउंटर के दौरान दो आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे, पुलिस जिनकी तलाश में जुटी हुई है। मारा गया आरोपी अतीक अहमद का बेहद करीबी बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अबसे थोड़ी देर पहले प्रयागराज के धूमगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में वांछित आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया। 

बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है। मुठभेड़ में मारे गये अरबाज ने ही जान बचाने के लिये गली में घुसे उमेश पाल को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था।

यह भी पढ़ें | उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और अशरफ समेत अब तक 6 आरोपी ढ़ेर, जानिये ये बड़े अपडेट

पुलिस उपायुक्त नवेंदु कुमार ने बताया कि आज दोपहर धूमनगंज थाना अंतर्गत नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज की उप्र पुलिस की टीम के साथ मुठभेड़ हो गयी, जिसमें पुलिस ने अरबाज को मार गिराया ।

उन्होंने बताया कि उमेश पाल पर हमले के लिए हमलावरों ने जिस कार का इस्तेमाल किया था, अरबाज उस कार का ड्राइवर था। पुलिस के साथ अरबाज की मुठभेड़ दोपहर करीब तीन बजे हुई। अरबाज के साथ और दो-तीन लोग थे जो मौके से भाग गये ।

नवेंदु ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: यूपी STF ने दो इनामी बदमाश वकील पाण्डेय और अमजद को एनकाउंटर में किया ढेर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में घायल हुए पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में यहां एसआरएन (स्वरूपरानी नेहरू) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।










संबंधित समाचार