Encounter in UP: यूपी STF ने दो इनामी बदमाश वकील पाण्डेय और अमजद को एनकाउंटर में किया ढेर

डीएन ब्यूरो

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उत्तर प्रदेश दो इनामी बदमाशों को प्रयागराज में हुए एक एनकाउंटर) में ढेर कर दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ में ढ़ेर बदमाशों से बरामद मोटरसाइकिल
मुठभेड़ में ढ़ेर बदमाशों से बरामद मोटरसाइकिल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने दो कुख्यात और इनामी बदमाशों को ओक एनकाउंटर) में ढेर कर दिया। मुठभेड़ मारे गये बदमाशों में वकील पाण्डेय और उसका साथी अमजद शामिल है। मारा गया 50 हजार रुपये का इनामी वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू माफिया मुन्ना बजरंगी और दिलीप मिश्रा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर था। दोनों बदमाशों को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी।

एसटीएफ अधिकारी नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ प्रयागराज में नैनी के अरैल में हुए एनकाउंटर में दोनों इनामी बदमाश वकील पाण्डेय और उसका साथी अमजद गुरूवार तड़के मारे गये। पुलिस ने मौके से 30 और 9 एमएम की पिस्टल, जिंदा कारतूस, खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

मुठभेड़ में मारे गये दोनों अपराधियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सन 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे पर जनपद बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर स्वर्गीय अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या करके सनसनी फैला दी थी।

पुलिस का कहना है कि मारे गये वकील पाण्डेय एवं अमजद अपने साथियों के साथ मिलकर रांची के होटरवार जेल के किसी अधिकारी की हत्या कर सनसनी फैलाना चाहते थे। लेकिन एसटीएफ द्वारा 11 फरवरी को इनके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के पकड जाने के कारण यह घटना रूक गयी। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने अपने बयान में भी किया था।

पुलिस के मुताबिक दोनों इनामी बदमाश जनपद प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त और राजनैतिक व्यक्ति की हत्या की फिराक में थे लेकिन अपने आपराधिक इरादों को अंजाम देने से पहले ही दोनों मुठभेड़ में ढ़ेर हो गये।   










संबंधित समाचार