UP STF ने कई वारदातों में वांछित इनामी दुर्दान्त अपराधी बग्गा समेत 5 बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, जानिये पूरी क्राइम कुंडली

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हत्या एवं गैंगेस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित दुर्दान्त अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने डकैती के साथ हत्या एवं गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 50 हजार के इनामी घुमन्तू जनजाति के दुर्दान्त अपराधी बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना सहित 5 अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इन अपराधियों से कई तरह के अवैध हथियार भी बरामद किये गये। सभी बदमाशों को थाना सुरीर, जनपद मथुरा में हुई मुठभेड़़ के बाद दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 
1)    बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना पुत्र जमात अली उर्फ नाजिम उर्फ नाजम उर्फ इब्राहिम निवासी बिनौरा, थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज। हाल पता-झुग्गी झोपड़ी भांकरोटा, जिला जयपुर, राजस्थान। 
2)    कादिर राणा उर्फ सियाज उर्फ भूरा पुत्र फाती उर्फ पहलवान उर्फ असद खान, हाल निवासी -झुग्गी झोपड़ी भांकरोटा, जिला जयपुर, राजस्थान। 
3)    कलीम उर्फ मास उर्फ आदिल पुत्र शेरखान उर्फ आदिल उर्फ आदल निवासी रजबपुर, थाना रजबपुर, जनपद अमरोहा। हाल पता-झुग्गी झोपड़ी भांकरोटा, जिला जयपुर, राजस्थान।
4)    करीम खान उर्फ सोहेल उर्फ भगत पुत्र हसमुददीन उर्फ आजिब निवासी-झुग्गी झोपड़ी भांकरोटा, जिला जयपुर, राजस्थान। 
5)    इकबाल उर्फ जावा उर्फ पम्मी पुत्र जमात अली उर्फ नाजिम उर्फ नाजम निवासी-झुग्गी झोपड़ी भांकरोटा, जिला जयपुर, राजस्थान।  

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी
1)    03 तमन्चा 315 बोर
2)    05 कारतूस जिन्दा 315 बोर
3)    02 खोखा कारतूस 315 बोर
4)    02 चाकू नाजयज    

यूपी एसटीएफ ने सभी पांच बदमाशों को शनिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर तेरह गांव के किनारे, थाना क्षेत्र सुरीर, जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी की कहानी
एसटीएफ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा घुमन्तू छैमार जनजाति के कुख्यात व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये विभिन्न टीमों, फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ नोएडा की टीम को ज्ञात हुआ कि छैमार घुमन्तू जनजाति गैंग के सदस्य जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में तेरह गांव के पास मौजूद हैं, जो लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक मे हैं। 

एसटीएफ ने इस सूचना कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर घेराबन्दी की। घेराबन्दी के दौरान तेरह गांव के किनारे एक जरजर पडे़ कमरे के पीछे कुछ बदमाशों के होने का आभास हुआ, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, जिसपर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई संतुलित फायरिंग में एक अभियुक्त बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना उपरोक्त घायल होकर गिर पड़ा तथा पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर मुठभेड़ में घायल बदमाश सहित उपरोक्त पॉचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

अभियुक्त बग्गा का आपराधिक रिकार्ड

गिरफ्तार अभियुक्त बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना (40) ने पूछताछ में बताया कि वह घुमन्तु छैमार जनजाति से है, जो कि घूम-घूम कर डेरे बनाकर रहते हैं। उसके दादा प्यारे लाल ने ईटखारी बिनौरा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज में जगह लेकर घर बनाया था, जहां पर पुलिस का दबाब बढ़ने पर वह कन्नौज छोडकर रजबपुर अमरोहा क्षेत्र में आकर रहने लगा था। 
बग्गा उर्फ मुन्ना बाद में अपने चाचा फाती उर्फ पहलवान के साथ रहकर अपराध करना सीखा और घरों में डकैती, नकबजनी की घटनाएं करने लगा। बताया कि प्रायः यह गैंग कबाड़ बीनने, फूल बेचने या घूम-घूमकर सामान बेचने के बहाने डकैती, नकबजनी करने के उद्देश्य से घरों की रैकी करता है और रात्रि में घरों की छत के रास्ते घरों में  घुसकर चोरी व लूटपाट करता।

अपराधी बग्गा उर्फ मुन्ना ने कई घरों में घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट करता रहा। उसने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा बिहार के कई जिलों विशेष रूप से गया और पटना में कई घटनाओं को अन्जाम दिया। उसने कई हत्याओं, लूट की घटनाओं समेत कई अपराधों को अंजाम दिया।










संबंधित समाचार