योगी सरकार ने दिया उत्तर प्रदेश की बेटियों को तोहफा, बेटी के जन्म पर 50 हजार रुपये का मिलेगा बॉन्ड

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ आंदोलन को एक दिशा देते हुए प्रदेश में बड़ा कदम उठाया था जिसके तहत योगी सरकार गरीब परिवारों के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना शुरू करने जा रही है।

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ योजना’ को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाने जा रही है। अब सूबे में बेटियों के जन्म पर सरकार 50 हजार रुपए का बॉन्ड देगी।

योगी सरकार गरीब परिवारों के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने जा रही है जिसके तहत बेटी पैदा होने मां को भी 5100 रुपए दिए जाएंगे।
सरकार भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बीपीएल परिवारों के साथ ही दो लाख रुपए तक की सालाना आय वाले परिवारों को भी शामिल करने जा रही है। बॉन्ड के साथ बैंक की एफडी के ऑप्शन पर भी विचार किया जा रहा है।

जानिए क्या है भाग्यलक्ष्मी योजना?
भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटियों की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे पैसा उनके माता-पिता को मिलता जाएगा।छठी क्लास में आने पर बेटियों को 3 हजार रुपए,आठवी क्लास में आने पर 5 हजार रुपए, दसवीं  में पहुंचने पर 7 हजार और बाहरवी में आने पर 8 हजार रुपए मिलेंगे। इस तरह 21 साल की उम्र तक 2 लाख रुपए पैरेंट्स को दिए जाएंगे। सरकार ये भी देख रही है कि क्या कोई बॉन्ड जारी करने वाली कंपनी इससे ज्यादा रिटर्न दे सकती है।

इस पर वुमन वेलफेयर डिपार्टमेंट की चीफ सेक्रेटरी रेणुका कुमार का कहना है कि सीएम ने भाग्यलक्ष्मी योजना लॉन्च करने के आदेश दिए हैं। जल्द ही इसे कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसका लाभ गरीब परिवारों को बेटियों के जन्म पर मिलेगा।










संबंधित समाचार