UP Rajya Sabha Election: यूपी राज्यसभा चुनाव के लिए सपा ने जंयत चौधरी को बनाया सयुंक्त उम्मीदवार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने एक और प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा ने जंयत चौधरी को बनाया उम्मीदवार,
सपा ने जंयत चौधरी को बनाया उम्मीदवार,


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने एक और प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। सपा ने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को राज्यसभा चुनाव के लिये गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया है। जयंत समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के प्रत्याशी होंगे।

 समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया, 'जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

इससे पहले सपा ने सपा के मुस्लिम चेहरा जावेद अली और देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि कपिल सिब्बल ने कल बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए पर्चा भरा है लकिन सपा ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। सभी सीटों पर 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और यूपी समेत सभी राज्यों में 10 जून को राज्य सभा चुनाव होंगे।










संबंधित समाचार