UP: फेसबुक पर डालते हो फोटो तो पढ़िये ये खबर, साइबर अपराधियों ने पति-पत्नी की फोटो को बनाया अश्लील, वायरल और ब्लैकमेल कर मांगे पैसे, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यदि आप भी फेसबुक पर अपनी और परिवार की फोटो डालते हो तो ये खबर आपको सावधान करने के लिये जरूरी है। साइबर अपराधियों ने पति-पत्नी की फोटो को अश्लील बनाकर वायरल किया और बाद में ब्लैकमेल कर पैसे मांगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फेसबुक पर डालते हो फोटो तो हो जाएं सावधान
फेसबुक पर डालते हो फोटो तो हो जाएं सावधान


महराजगंज: फेसबुक फोटो डालना आम बात है लेकिन साइबर अपराधियों के कारण फोटो डालना किसी यूजर के लिये नई मुसीबत खड़ा कर सकता है। यूपी के महराजगंज जनपद में इसी तरह की ऑनलाइन जालसाजी का एक बड़ा मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने पति पत्नी की फोटो को आपत्तिजनक बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे मांगे।

साइबर अपराध का यह बड़ा मामला यूपी के महराजगंज जनपद है। महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में सामने आया है। पहले फोटो के सहारे ब्लैकमेल करते हुए पैसे की डिमांड ऑनलाइन की गई थी। पीड़िता युवक ने जब ऑनलाइन पैसा नहीं दिया तो उसकी फोटो को वायरल कर दिया गया। युवक ने थाना पहुंचकर साइबर सेल से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में बड़ी डिजिटल धोखाधड़ी: खुद को डॉक्टर बताकर मोबाइल एप से पार किए हजारों रुपए, जानिए कैसे हुई प्रसूता से साइबर ठगी

यूपी में महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र का मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक साइबर अपराधियों ने फेसबुक से पति पत्नी के जोड़े की फोटो निकाली और फोटो के साथ छेड़छाड़ करके उसे  आपत्तिजनक बनाया।

इसके बाद युवक (पति) को फोटो भेज कर पैसा मांगने के लिए फोन करने लगे। पैसा न देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देना शुरू किया। जब युवक ने ऑनलाइन पैसा नहीं भेजा तो आरोपित ने फोटो को वायरल कर दिया। युवक ने मामले की जानकारी कोल्हुई थाने को देने के साथ-साथ साइबर सेल को देकर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद से लोगो में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अवैध शराब कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, कारोबारियों में मचा हड़कंप










संबंधित समाचार