UP Police: यूपी पुलिस को आखिर किसका खौफ? लगातार बढ़ रहे सुसाइड केस, एक और पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या
यूपी पुलिस के एक सिपाही ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पिछले कुछ दिनों से यूपी पुलिस से इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रही है, जिससे सवाल उठ रहा है कि आखिर यूपी पुलिस किस खौफ और तनाव से जूझ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर: अमेठी में तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव की आत्महत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं कि यूपी पुलिस के एक और सिपाही द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
मुजफ्फरनगर में सिपाही के इस सुसाइड केस से पहले वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने के ड्राइवर यशवंत सिंह के सुसाइड की कोशिश से विभाग में हड़कंप मच गया था। सिपाही ने लाइसेंसी गन से खुद को गोली मारी। यूपी के पुलिसकर्मियों द्वारा आत्हत्या से जुड़ी ये खबरें कई सवाल खड़े कर है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिसकर्मी किस खौफ और तनाव से जूझ रहे हैं।
ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव में सिपाही विनीत कुमार (26) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। वह आगरा में तैनात था और वह अपनी छुट्टी बिताने अपने परिवार से मिलने अपने गांव आया था।
पुलिस को अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। विनीत कुमार के सुसाइड करने से उसके घर से लेकर पूरे गांव में मातम का महौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Suicide in UP: लखनऊ में 4 लोगों ने की आत्महत्या, किसी ने सुसाइड नोट में लिखा-Sorry तो किसी ने Bye