Suicide in UP: लखनऊ में 4 लोगों ने की आत्महत्या, किसी ने सुसाइड नोट में लिखा-Sorry तो किसी ने Bye
उत्तर प्रदेश की लखनऊ में पिछले कुछ दिनों में 4 लोगों के आत्महत्या करते हुए मौत को गले लगा लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लखनऊ में पिछले कुछ दिनों में 4 लोगों के आत्महत्या करते हुए मौत को गले लगा लिया है। ये चारों आत्महत्या अगल-अगल जगहों पर की गई है।
जानकीपुरम में युवक ने की खुदकुशी
जानकीपुरम के यादव टोला में रहने वाले 28 साल के सुमित मिश्रा ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मरने से पहले सुमित ने अपने बड़े भाई मोहित को वाट्सएप पर बाय भेजा था। अभी तक सुमित के खुदकुशी करना कारण पता नहीं चल पाया है।
इंदिरानगर में B.com की छात्रा ने किया सुसाइड
इंदिरानगर के सुग्गामऊ के निवासी संजय गुप्ता की 21 साल की बेटी हेमू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को हेमू के माता-पिता को घर के अंदर पंखे में दुपट्टे से लटकी बेटी मिली। पुलिस ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट हेमू ने मम्मी-पापा को सॉरी लिखा था। हेमू एक B.com स्टूडेंट थी, पिछले कुछ दिनों से वो स्कूल और कोचिंग भी नहीं जा रही थी। फिलहाल पुलिस आत्यहत्या के कारण का पता लगा रही है।
चौपटिया में पत्नी से नाराज युवक ने की आत्महत्या
चौपटिया के रहने वाले 40 साल के शैलेश ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि शैलेश का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी किसी के साथ चली गई थी। शैलेश ने उसे बुलाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी जिससे परेशान हो कर उसने आत्महत्या कर ली।
24 साल की शिप्रा ने की खुदकुशी
तालकटोरा के अशरफ नगर में रहने वाले हरिकिशोर की 24 साल की बेटी शिप्रा ने भी खुदकुशी कर ली। शिप्रा के परिवार वालों को घर में उसका शव पंखे में दुपट्टे से लटका हुआ मिला। शिप्रा के परिवार में सिर्फ उसकी मां रेखा, भाई कपिल है।