यूपी पुलिस के सिपाही ने लाइसेंसी गन से खुद को मारी गोली, महिला दरोगा ने की थी आत्महत्या, वर्दीधारियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
अमेठी की महिला दरोगा रश्मि यादव की आत्महत्या के बाद अब यूपी पुलिस कर्मी द्वारा सुसाइड करने का प्रयास की खबर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव की आत्महत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि इसी बीच वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने के ड्राइवर यशवंत सिंह के सुसाइड की कोशिश से विभाग में हड़कंप मच गया। सिपाही ने लाइसेंसी गन से खुद को गोली मारी।
डाइनामाइट न्यूज़ सवांददाता के अनुसार, सिपाही ड्राइवर यशवंत सिंह ने अपने लाइसेंस गन से ऑन ड्यूटी खुद को गोली मारी। घायल सिपाही को आनन-फानन में बीएचयू भेजा गया, जहां उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। अस्पताल में सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना बाद से पुरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
यह भी पढ़ें |
UP Police: यूपी पुलिस को आखिर किसका खौफ? लगातार बढ़ रहे सुसाइड केस, एक और पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही ड्राइवर यशवंत सिंह छुट्टी से वापस आया था। छुट्टी से वापस आने के बाद से ही यशवंत सिंह परेशान थे, उन्होंने खुद को गोली मारने से पहले अपने बेटे से व्हाट्सएप पर मैसेज से बात की। वो पिछले कुछ समय से अपने बेटे की बीमारी को लेकर परेशान थे। इसी वजह से उन्होंने 15 अप्रैल को छुट्टी ली और अपने घर आजमगंढ़ के मेहनगर पवनी खुर्द गए थे।
बताया जा रहा है कि सिपाही की नाइट ड्यूटी थी। जब वह पहड़िया मंडी के धर्म कांटा के पास पहुंचे तो नाइट ऑफिसर ने चाय पीने के लिए कहा। सिपाही ने गाड़ी रोकी, सब चाय पीने चले गए तभी ड्राइविंग सीट पर बैठकर सिपाही ड्राइवर यशवंत सिंह ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Suicide in UP: लखनऊ में 4 लोगों ने की आत्महत्या, किसी ने सुसाइड नोट में लिखा-Sorry तो किसी ने Bye
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के अधिकारियों ने भी मौके का जायजा लिया। पुलिस की टीम ने परिजनों से भी पूछताछ कर रहे है।