Suicide in UP: फतेहपुर में युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या, राज खुला तो सामने आया चौंकाने वाला मामला
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से आत्महत्या का सामने आया है। यहां एक युवक और युवती ने एक साथ ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दें दी है। पढ़ें डाइनामाइज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कुरस्तीकला से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुरस्तीकला स्टेशन के पास वाले रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती ने प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आत्महत्या करने वाले युवक और युवती रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन थे। मौके पर पुलिस को इनका मोबाइल फोन मिला, जिसके जरिए पुलिस ने उनके परिवार वालों को जानकारी दी। जिसके बाद पता चला कि ये दोनों मौसेरे भाई-बहन थे।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के गर्भवती होने की बात सामने आई है। पुलिस की शुरुआती जांच पता चला कि इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जांच की शुरुआत में पता चला कि युवक-युवती में प्रेम था, दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिवार वाले इसके खिलाफ थे। प्रेम संबंधों के कारण लड़की गर्भवती हो गई। घरवालों द्वारा शादी से इंकार करने पर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
हालांकि मृतक युवक-युवती के परिजनों ने दोनों के बीच प्रेम संबंधों को लेकर अनभिज्ञता जतायी है। मामले की जांच जारी है।