UP News: होली पर वाराणसी GRP की बड़ी पहल, 191 लोगों के खिले चेहरे
वाराणसी कैंट राजकीय रेलवे पुलिस ने होली के अवसर पर स्टेशन और ट्रेनों से चोरी हुए 191 मोबाइल फोन को उसके स्वामियों को लौटाए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

वाराणसी: वाराणसी कैंट राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने होली के मद्देनजर एक विशेष पहल की है। उन्होंने स्टेशन और ट्रेनों से चोरी हुए 191 मोबाइल फोन स्वामियों को लौटाए हैं। ये मोबाइल फोन गोवा, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के लोगों के थे, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: होली के रंगों में सजेगा मारवाड़ी समाज वाराणसी का भव्य मिलन समारोह
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, जीआरपी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन एक साल से ज़्यादा समय से चोरी थे। जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने कहा कि कैंट जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह की टीम ने सुरक्षा और गुमशुदगी के दर्ज मामलों के तहत ये मोबाइल फोन बरामद किए। इस प्रक्रिया को अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें |
UP News: बच्चों ने महिला के पर्स से उड़ाए 10 हजार रुपये, थाने पहुंची पीड़िता, जानें पूरा मामला
जीआरपी द्वारा मोबाइल वापस मिलने से होली के त्योहार पर इन लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। कुछ धारकों ने कहा कि होली पर अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर उन्हें एक विशेष उपहार मिला है।